वै.औ.अ.प.-रा.भूभौ.अ.सं. कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण

संगठनात्‍मक लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए उच्‍च स्‍तरीय निष्‍पादन, प्रासंगिकता और प्रभाव को सुनिश्चित करने के लिए वै.औ.अ.प.-रा.भूभौ.अ.सं. अपने वैज्ञानिकों, तकनीकी, प्रशासनिक और परियोजना स्‍टाफ को पृथ्‍वी विज्ञान में उभरती प्रौद्योगिकियों, सबसे वर्तमान अनुसंधान प्रौद्योगिकियों पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों और प्रशासनिक विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों, जो कि ज्‍यादातर सीएसआईआर-एचआरडीसी गाजियाबाद (http://www.csirhrdc.res.in/ external link) और अन्‍य सरकारी संस्‍थाओं में संचालित किए जाते हैं, में भाग लेने के लिए प्रोत्‍साहित करता है। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम उनको अपनी वर्तमान भूमिकाओं में निष्‍पादन सुधारने हेतु अपने कौशलों और ज्ञान को सुदृढ़ करने के लिए अवसर देते हैं। कर्मचारियों/छात्रों को इन प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में भाग लेने के लिए पहले से मानव संसाधन विकास प्रभाग (hrd[at]ngri[dot]res[dot]in) से सम्‍पर्क करने की आवश्‍यकता है।

प्रशिक्षणार्थियों की सूचि के लिए क्लिक करें। Pdf size:( 0.29 MB)

 

पृष्ठ अंतिम अपडेट: 16-03-2022